मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी
शामली स्थित झिंझाना कस्बे में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने पंसमांदा पंचायत का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री दानिश आजाद ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमीम अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष हाजी नेहाल अंसारी प्रभारी शाहीन अंसारी, प्रदेश महासचिव डाॅ तारिक कुरैशी, आदि कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पसमांदा समाज को जागरुक किया। कार्यक्रम का संयोजन शामली के जिला अध्यक्ष फुरकान अंसारी ने की। फुरकान अंसारी के आह्वान पर कस्बे में आए राज्य मंत्री दानिश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी ने दानिश को मंत्री बनाया। पसमांदा मुस्लिम समाज के व्यक्ति को कुर्सी दी। 2024 के चुनाव में सब वोट मांगने आएंगे, लेकिन तुम अपना वोट बदलाव और तरक्की तथा तालीम के लिए करना।
बृहस्पतिवार को बिडौली बस स्टैंड के निकट सैय्यद शूजाउद्दीन के ग्राउंड पर पसमांदा मुस्लिम पंचायत को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री दानिश ने कहा कि आजादी से अब तक पसमांदा मुस्लिम समाज को सभी पार्टियों ने सिर्फ वोट के लिए प्रयोग किया है। किसी भी पार्टी ने पसमांदा समाज की शिक्षा, खुशहाली, तरक्की के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगवाए।
उन्होंने कहा कि मैं अपील करने आया हूं पार्टी प्रचार करना मेरा मकसद नहीं है। मैं तो आपको जगाने आया हूं। किसी का वोट बैंक मत बनो। तुम अब्दुल कलाम बनो, जिन्होंने हिंदुस्तान को एटमी पावर बनाया। तुम वीर अब्दुल हमीद बनो । जिन्होंने पाकिस्तान को अपनी बहादुरी से परास्त कर दिया था। दो साल से मैं जनपदों में घूम घूम कर समाज को जगा रहा हूं। सवाल सबसे करो, मुझेसे भी करो कि हमारे लिए क्या करोगे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का प्रचार करने नहीं बल्कि आप लोगों से अपील करने आया हूं अपना वोट विकास, शिक्षा, तरक्की, व समाज को आगे बढ़ाने वाली पार्टी को दो। पसमांदा मुस्लिम पंचायत की सभा की अध्यक्षता पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नेहाल अंसारी व संचालन डा सोकीन ने किया। इससे पहले कस्बे के डेयरी चौक पर राज्य मंत्री दानिश के स्वागत में पसमांदा जिला अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी फुरकान अंसारी, पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप और सभासदों द्वारा किया गया राज्यमंत्री डेयरी चौक से पैदल सैय्यद सहाबुद्दीन के आवास पर पहुंचे। जहां पर सैयद शुजाउद्दीन, अहमद मिया ,ने अपने समर्थकों सहित फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में इलियास अंसारी हाजी कमरूदीन, उस्मान, इमरान, मुंशाद, तोफिक, गुलफाम अंसारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।