ऑल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज के बैनर तले दावते इफ्तार का आयोजन, अमन और भाईचारे का संदेश
बिहार: ऑल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब इकबाल कादरी साहब के नेतृत्व में एक भव्य दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, समाज के सम्मानित लोग और पसमंदा समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए।
इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में हाजी मुश्ताक साहब, जाहरवीर साहब, गुड्डू साहब, कुड्डूस साहब, तनवीर हसन, तबरेज आलम, सलाम बाबू, जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी, पूर्व मुखिया जितेंद्र, माता छोटू पटेल और संजीत गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर देश में अमन-चैन, भाईचारे और सौहार्द की दुआ की गई। इकबाल कादरी साहब ने इस अवसर पर कहा कि अल्पसंख्यक, कमजोर, दलित और पसमंदा मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
इसके साथ ही, इस आयोजन में होली मिलन अभिनंदन समारोह भी मनाया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने मिलकर एकता और सद्भाव का संदेश दिया।