शारिक अदीब अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़, ने जामिआ मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ तथा माननीय रजिस्ट्रार प्रो. मेहताब आलम से भेंट की।
इस बैठक के दौरान, दिनांक 26 जुलाई 2025 को जामिआ मिल्लिया इस्लामिया परिसर में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़ के जातिगत जनगणना विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के सफल आयोजन हेतु उनका सहयोग औपचारिक रूप से अनुरोधित किया।
माननीय कुलपति तथा रजिस्ट्रार महोदय ने न केवल हमारे सम्मेलन में भाग लेने का ससम्मान आमंत्रण स्वीकार किया, बल्कि विश्वविद्यालय के हॉल व अन्य सुविधाओं को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराने की स्वीकृति भी प्रदान की।
माननीय कुलपति और रजिस्ट्रार महोदय के इस सहयोग, उदारता और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने उन्हें हार्दिक आभार व्यक्त किया। उनका यह सहयोग न केवल इस सेमिनार की सफलता में सहायक होगा, बल्कि पसमान्दा समुदायों के समग्र विकास पर सार्थक संवाद को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।