AIPMM BIHAR बिहार की ज़ूम बैठक आयोजित संपन्न

दिनांक 08 जुलाई 2025 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ – बिहार की एक महत्वपूर्ण ज़ूम बैठक आयोजित हुई। इसमें संगठन के विस्तार, मजबूती, वित्तीय व्यवस्था और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के मुख्य बिंदु: 1. बाबा-ए-क़ौम अब्दुल क़य्यूम अंसारी और वीर अब्दुल हमीद की यौमे पैदाइश को गरिमा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
20 जुलाई 2025 को फुलवारी शरीफ, पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश व ज़िला स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।
2. संगठनात्मक मजबूती और वित्तीय संसाधनों को सुदृढ़ करने हेतु योजनाएं सुझाई गईं। अगली बैठक में इन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
3. कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारियाँ स्पष्ट की गईं – सदस्यता शुल्क, चंदा और अन्य आर्थिक कार्यों का लेखा-जोखा रखना, साथ ही बैठकों और आयोजनों का रिकॉर्ड संधारित करना।
4. जिन पदाधिकारियों को सदस्यता रसीदें प्राप्त हुई हैं, उनसे अनुरोध किया गया कि वे शीघ्र ही राशि जमा कर प्रदेश कार्यालय को सूचना दें।
5. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, पसमांदा समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी दलों से संवाद की रणनीति पर गहन चर्चा हुई।
6. यह प्रस्ताव पारित हुआ कि प्रदेश, ज़िला, प्रखंड, पंचायत एवं नगर स्तर के सक्रिय पदाधिकारियों को प्रत्येक माह ₹500 की रसीद दी जाएगी, जिसे राष्ट्रीय खाता में जमा किया जाएगा। यह राशि संबंधित प्रदेश में खर्च होगी और इसका लेखा-जोखा प्रदेश कोषाध्यक्ष व कार्यालय सचिव द्वारा रखा जाएगा। यह नियम सभी प्रदेशों में समान रूप से लागू रहेगा।
बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी: 1. मोहम्मद यूनुस – मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO). अख्तर हुसैन – राष्ट्रीय सलाहकार,कमरुद्दीन अंसारी – राष्ट्रीय महासचिव, शब्बीर आलम – राष्ट्रीय सचिव, डॉ. नसीम अनवर – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार, तौकीर आलम – प्रधान महासचिव, बिहार, शमीम अख्तर – प्रदेश सचिव, बिहार, शमशाद अंसारी – प्रदेश महासचिव, बिहार, परवेज़ आलम – प्रदेश उपाध्यक्ष, बिहार, सोहेल अंसारी – ज़िला प्रतिनिधि, चंपारण,यह बैठक संगठन के भविष्य की दिशा, ज़मीनी मजबूती, वित्तीय अनुशासन और आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु बेहद महत्वपूर्ण सिद्ध हुई।