सच के आईने में: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की वैचारिक स्थिति और झूठे प्रचार का खंडन

सच के आईने में: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की वैचारिक स्थिति और झूठे प्रचार का खंडन

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ एक राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन है, जो भारत के पसमांदा मुस्लिम समाज के शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों की बहाली के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन का उद्देश्य उस विशाल पसमांदा आबादी को मुख्यधारा से जोड़ना है, जो ऐतिहासिक रूप से उपेक्षा, भेदभाव और बहिष्कार का शिकार रही है।

संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीतिक भागीदारी, आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए भी संघर्ष कर रहा है कि सरकार की योजनाएं और नीतियाँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

❌ झूठे आरोप और साज़िश की राजनीति- पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि कुछ अशराफ मानसिकता से ग्रस्त बुद्धिजीवी, उलेमा, राजनेता और तथाकथित पसमांदा संगठन — जो या तो राजनीतिक आकाओं के इशारों पर काम कर रहे हैं या द्वेष और असुरक्षा से ग्रस्त हैं — लगातार संगठन के विरुद्ध दुष्प्रचार में लगे हुए हैं। यह प्रचारित किया जा रहा है कि महाज़ किसी विशेष राजनीतिक दल — विशेषकर भाजपा या आरएसएस — से संचालित है।

यह आरोप न केवल झूठा और मनगढ़ंत है, बल्कि इसका उद्देश्य संगठन की बढ़ती लोकप्रियता और प्रभाव को कुंद करना है।
✅ संगठन की वैचारिक स्थिति: स्पष्ट, संतुलित और पारदर्शी
1. महाज़ का शीर्ष नेतृत्व पूर्णत: निष्पक्ष और तटस्थ है। संगठन न तो किसी दल का अंग है, और न ही कोई पदाधिकारी किसी पार्टी से औपचारिक रूप से जुड़ा है।

2. संगठन में विभिन्न राजनीतिक दलों — जैसे कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद, जेडीयू, टीएमसी और भाजपा — से जुड़े पसमांदा सदस्य हैं, जो अपने निजी विचारों और निष्ठा के साथ संगठन के सामाजिक उद्देश्यों के लिए कार्य करते हैं।

3. यह सही है कि सत्ता में होने के कारण भाजपा से जुड़े कुछ सदस्य अधिक मुखर दिखाई देते हैं, जबकि विपक्षी दलों से जुड़े लोग अपेक्षाकृत शांत रहते हैं। परंतु इससे संगठन की सामूहिक विचारधारा या दिशा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

📸 दोहरा मापदंड और मानसिक विष- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कोई पसमांदा व्यक्ति कांग्रेस, समाजवादी पार्टी या किसी अन्य विपक्षी दल के नेता के साथ तस्वीर साझा करता है, तो कोई सवाल नहीं उठता। लेकिन जब वही व्यक्ति भाजपा या उसके नेताओं — जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ — से मिलता है और फोटो साझा करता है, तो पूरे संगठन को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है।

यह दोहरे मापदंड की मानसिकता वही ज़हरीली सोच है, जो समाज में नफ़रत और भ्रम फैलाती है — और अंततः इसी का लाभ राइट विंग के कट्टर तत्व उठाते हैं, जो समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं।

🤝 उद्देश्य प्राथमिक है, विचारधारा गौण- ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ किसी राजनीतिक दल का विरोधी नहीं है और न ही किसी का पक्षधर। हमारा एकमात्र उद्देश्य है — पसमांदा समाज का अधिकारों, अवसरों और गरिमा के साथ सशक्तिकरण। जो भी दल, नेता या संस्था पसमांदा की पीड़ा को समझेगा और सुधार की दिशा में कार्य करेगा — संगठन संवाद और सहयोग के लिए सदा तत्पर रहेगा।

📣 हमारी अपील- हम पसमांदा समाज के सभी साथियों, संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया से अपील करते हैं कि वे संगठन को किसी राजनीतिक चश्मे से न देखें। हमारा कार्य किसी दल के इशारे पर नहीं, पसमांदा समाज के दर्द और ज़रूरतों के प्रति हमारी जवाबदेही से संचालित है।

🙏 एक सकारात्मक संदेश
हम उन लोगों और संगठनों से भी कहना चाहते हैं जो लगातार दुष्प्रचार में लगे हैं —
नफ़रत, द्वेष और झूठ के सहारे न तो कोई वैचारिक लड़ाई जीती जा सकती है, न ही समाज का भला हो सकता है।
यदि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ आज एक सशक्त मंच के रूप में उभरा है, तो इसमें राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर गांव के कार्यकर्ता तक की सतत मेहनत, ईमानदारी और प्रतिबद्धता शामिल है।
जो लोग संगठन से भयभीत हैं, उन्हें हम स्नेहपूर्वक सलाह देते हैं —
संगठन से डरिए मत, यह केवल सकारात्मक सोच में विश्वास रखता है। यह किसी जाति, वर्ग या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि उस अशरफ़ी मानसिकता के विरोध में है, जो पसमांदा समाज को सदैव हाशिए पर बनाए रखना चाहती है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ एक पारदर्शी, जनोन्मुखी और निष्पक्ष संगठन है। हमारा संघर्ष किसी दल के खिलाफ नहीं, बल्कि अवसरों की समानता, न्यायपूर्ण भागीदारी और सामाजिक सम्मान के लिए है।

हम डंके की चोट पर कहते हैं: > “पसमांदा का मुद्दा किसी पार्टी का मोहताज नहीं — यह एक सामाजिक क्रांति है।” और इस क्रांति को कोई झूठा प्रचार, कोई साज़िश, और कोई ज़हरीली सोच नहीं रोक सकती।

मुहम्मद युनुस
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़