ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, बिहार की ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग सम्पन्न

पटना, 29 अगस्त 2025: ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, बिहार की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को रात 9:30 बजे सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव, संगठन की रणनीति, और पसमांदा समाज की राजनीतिक व सामाजिक भागीदारी को मज़बूत करने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पसमांदा समाज अपनी आबादी के अनुपात में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए संघर्ष करेगा। इसके लिए पटना में शीघ्र ही एक भव्य सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी राजनीतिक दलों से पसमांदा समाज के हक़ और हिस्सेदारी की मांग उठाई जाएगी। साथ ही, संगठन की भविष्य की रणनीति और बिहार में पसमांदा आंदोलन को मज़बूत करने की रूपरेखा तैयार की गई।
मुख्य निर्णय:
1. कार्यकारिणी की पुनः बहाली: राष्ट्रीय नेतृत्व की सलाह पर बिहार की पुरानी कार्यकारिणी को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया। नए और योग्य व्यक्तियों को संगठन में शामिल करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की सहमति अनिवार्य होगी।
2. ईद मिलादुन्नबी पर पंपलेट वितरण: हज़रत मोहम्मद ﷺ की शिक्षाओं पर आधारित एक विशेष पंपलेट तैयार किया गया है, जिसे 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गाँव-गाँव वितरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य इंसाफ़, बराबरी, भाईचारा और अमन का पैग़ाम जन-जन तक पहुँचाना है।
3. प्रदेश स्तरीय बैठक: 9 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित होगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और कोर कमेटी व सलाहकार कमेटी का गठन किया जाएगा।
4. संगठन को मज़बूत बनाने का संकल्प: बिहार प्रदेश कार्यकारिणी को अधिक सक्रिय और अनुशासित बनाने के लिए गाँव-गाँव तक संगठन की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। युवाओं और महिलाओं को अधिक संख्या में जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
ईद मिलादुन्नबी और पैग़म्बर ﷺ का संदेश: बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गाँव-गाँव अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान हज़रत मोहम्मद ﷺ की शिक्षाओं—इंसाफ़, बराबरी, भाईचारा और अमन—को समाज के हर तबके तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
शामिल माननीय पदाधिकारी मोहम्मद युनुस (सीईओ), अख्तर हुसैन (राष्ट्रीय सलाहकार), कमरुद्दीन अंसारी (राष्ट्रीय महासचिव), मोहम्मद नज़ीर अहमद अंसारी (प्रदेश प्रभारी), मोहम्मद तरकीब आलम अंसारी (प्रदेश अध्यक्ष),मोहम्मद तौकीर अहमद (प्रधान महासचिव), डॉ. नसीम अनवर (कार्यकारी अध्यक्ष), मोहम्मद शमीम अख्तर (महासचिव),मोहम्मद परवेज आलम (उपाध्यक्ष)