पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, बिहार के कार्यालय में आज भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की जयंती बड़े आदर और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके जीवन, विचारों और देश के प्रति योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस वर्ष, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में “शिक्षा, नवाचार, और युवा सशक्तिकरण” थीम अपनाई है — जो उनके उस विज़न को सम्मानित करती है जिसमें एक विकसित भारत की नींव ज्ञान, रचनात्मकता और युवाओं की शक्ति पर आधारित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनाब तौकीर अहमद (प्रदेश प्रधान महासचिव),मोहम्मद परवेज़ आलम (प्रदेश उपाध्यक्ष), मोहम्मद सरफ़राज़ (फुलवारी शरीफ़), मोहम्मद बबलू (पश्चिम बंगाल) और कैफ़ अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. कलाम साहब न केवल भारत के मिसाइल मैन थे, बल्कि करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने शिक्षा, विज्ञान और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में जो मिसाल कायम की, वह आज भी लोगों के दिलों में जीवित है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. कलाम के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में शिक्षा, नवाचार तथा एकता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

