झारखंड में पसमांदा समाज को टिकट देने की मांग

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की प्रदेश स्तरीय ज़ूम मीटिंग संपन्न

नगर निगम चुनाव में पसमांदा उम्मीदवारों की भागीदारी पर जोर 

टिकट न मिलने पर पसमांदा समाज उतारेगा निर्दलीय उम्मीदवा

दिनांक 2 नवम्बर 2025, रविवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ – झारखंड की एक महत्वपूर्ण प्रदेश अस्तारीय ज़ूम बैठक आयोजित की गयी। इस ज़ूम मीटिंग का मुख्या मुद्दा झारखंड में होने वाले नगर निगम चुनाव में पसमांदा मुसलमानों की भागीदारी पर सभी राजनितिक पार्टी से उम्मीदवार देने की मांग पर चर्चा की गयी।

इस ज़ूम मीटिंग में प्रदेश प्रभारी Er. शफ़क़त अली ने झारखंड के 7 नगर निगम में से 3 जनरल सीट से पसमांदा समाज से उम्मीदवार उतारने की बात की। इस ज़ूम मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अबू शहीद अंसारी ने कहा कि किसी भी प्रदेश के किसी भी पदाधिकारी को कोई भी बयान देने या जारी करने से पहले पसमांदा महज़ के प्रदेश के कोर कमिटी को जानकारी देना ज़रूरी होगा।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर और प्रदेश प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी ने कहा कि अगर राजनीती पार्टी पसमांदा समाज को इस नगर निगम चुनाव में टिकेट नहीं देती है तो ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ पसमांदा समाज से निर्दलीय उम्मीदवार उतारेगी।
प्रदेश सलाहकार जब्बार हुसैन अन्सारी ने प्रदेश के सभी रानजीति पार्टिओं के प्रदेश कार्यालय में जाकर पसमांदा समाज से उम्मीदवार बनाने की मांग करने की बात की।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एहसान अन्सारी ने आने वाले दिनों में सभी जिला का दौरा कर के जिला अध्यक्ष बाने की बात की।
इस ज़ूम मीटिंग में प्रदेश महासचिव ए. के. सुलतान ने कहा कि प्रदेश के सब पदाधिकारी पद लेकर प्रदेश और जिला कमिटी का विस्तार करें और प्रदेश और जिला में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की कोशिश करें न कि सिर्फ नाम के पद लेकर बैठे रहें।

इस प्रदेश अस्तरीय ज़ूम मीटिंग में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी Er. शफकत अली, प्रदेश अध्यक्ष अबू शहीद अंसारी, प्रदेश की महिला अध्यक्ष सीमा परवीन, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर, प्रदेश प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी, प्रदेश मुख्य सलाहकार जब्बार हुसैन अन्सारी, प्रदेश महासचिव ए. के. सुलतान, प्रदेश महासचिव एहसान अन्सारी , मशहूर समाज सेवक एजाज़ अली शामिल हुवे।