— बुनकरों की समस्याओं और वोटर लिस्ट पर हुई चर्चा
जौनपुर। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश हाजी मोहम्मद नेहाल अंसारी के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अहमद ने वाराणसी के बुनकरों के बिजली बिल बकाये को माफ करने और फ्लैट रेट लागू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेश सचिव आरिफ सल्मानी ने वक्फ़ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराने और गलत अफवाहों से बचने की अपील की।
अंत में हाजी मोहम्मद नेहाल अंसारी ने कहा कि “एस.आई.आर. से घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि बी.एल.ओ. से संपर्क कर वोटर सूची में छूटे हुए नाम दर्ज कराएं।”
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष खालिक मंसूरी, जिला सचिव मुदस्सिर अंसारी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

