بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
सऊदी अरब के पवित्र क्षेत्र में भारतीय उमरा ज़ायरीनों को ले जा रही बस के साथ हुई भयानक सड़क दुर्घटना में लगभग 45 बहुमूल्य भारतीय हाजी-उमरा यात्रियों के इंतक़ाल की अत्यंत पीड़ादायक ख़बर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ इस दिल दहला देने वाली त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करता है और उन तमाम मरहूम भाइयों-बहनों के लिए अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ करता है कि:
✨ उन्हें अपनी रहमत के साये में जगह अता फरमाए,
✨ उनकी मग़फिरत फरमाए,
✨ जन्नतुल फिरदौस में आला दर्जात अता फरमाए,
✨ और उनके शोक-संतप्त परिजनों व अज़ीज़ों को इस अपूरणीय क्षति को सहने का सब्र-ए-जमील व हौसला अता फरमाए। آمين يَا رَبَّ الْعَالَمِينَ
हम इस दुख की घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़े हैं। साथ ही भारत सरकार, सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास तथा संबंधित सभी अधिकारियों से हार्दिक अपील करते हैं कि घायलों के तुरंत इलाज, मरहूमों के पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता व न्यायोचित मुआवज़े की व्यवस्था में कोई कसर बाकी न रहे।
अल्लाह तआला हम सबको ऐसे हादसों से महफूज़ फ़रमाए। آمين

