पसमांदा आंदोलन की स्थिति, विकास और चुनौतियों पर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श बैठक

पसमांदा समुदाय की मौजूदा हालात, आंदोलन की रफ़्तार, उसके ठहराव के कारणों और भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा के उद्देश्य से मंथन पत्रिका के संपादक श्री महेश चंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक एकात्म भवन, दिल्ली में आयोजित की गई।
इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर संवाद बढ़ाने और समाधान खोजने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि दिल्ली पहुँचे और ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की दिल्ली इकाई से विस्तृत विचार-विमर्श किया।

बैठक में भाग लेने आए प्रतिनिधि:

* समीर पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंडस यूनिवर्सिटी
* निखिल वालिम्बे, आईटी विशेषज्ञ, पुणे
* डॉ. दिग्विजय मिश्रा, रिसर्च स्कॉलर
* डॉ. कपिल, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंडस यूनिवर्सिटी
* ग़ुलाम अख़्तर, पसमांदा एक्टिविस्ट

प्रतिनिधि दल ने पसमांदा आंदोलन की स्थिति, उसके विकास की रुकावटों, अव्यवस्थित प्रयासों और भविष्य में ज़रूरी सुधारों पर गंभीर मंथन किया। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि आंदोलन को मज़बूत दिशा, व्यापक एकजुटता और ज़मीनी स्तर पर निरंतर कार्य की आवश्यकता है।

प्रतिनिधिमंडल की बैठक अत्यंत सफल रही, और यह उम्मीद व्यक्त की गई कि उठाए गए मुद्दों और चर्चाओं के आधार पर जल्द ही ज़मीन पर ठोस कार्य दिखाई देगा।

दिल्ली यूनिट की ओर से बैठक में उपस्थित थे: * महेश चंद्र शर्मा – संस्थापक, एकात्म भवन एवं संपादक, मंथन पत्रिका
* शारिक अदीब अंसारी – राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, AIPMM
* डॉ. रैहान असरारी – प्रदेश सचिव, दिल्ली
* अब्दुल्लाह मंसूर – पसमांदा एक्टिविस्ट एवं संस्थापक पसमांदा डेमोक्रेसी
* विनय भूषण – राष्ट्रीय सलाहकार

इस बैठक का सफल समन्वयन डॉ. शारिद जमाल अंसारी, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश द्वारा किया गया।