बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए लाभान्वित
जनपद बहराइच के मिहिंपुरवा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गुजरहना में आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज द्वारा एसआईआर फार्म भरवाने हेतु एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व ब्लॉक संरक्षक शकील लेड़ी ने किया। कैंप में दूर-दूर से आए ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपना एसआईआर फार्म भरवाया।
कैंप की निगरानी एवं सत्यापन के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त बीएलओ संतोष कुमार स्वयं现场 मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में दर्जनों गांवों से आए लोगों के फार्म सही प्रक्रिया के तहत भरे और जमा कराए गए।
कार्यक्रम में संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। संतोष कुमार, दोश मोहम्मद, प्रधान प्रत्याशी यूनुस अंसारी, वलीम खां, जाकिर खान, बच्चूलाल कुम्हार, जलवर्षा देवी, खतबुल, मुलीम अंसारी सहित कई प्रमुख लोगों ने ग्रामीणों को फार्म भरने में प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया।
शकील लेड़ी ने बताया कि एसआईआर फार्म पसमांदा समाज के अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें लोगों की जागरूकता और उनकी सही एंट्री कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महाज द्वारा ऐसे शिविर आगे भी अन्य गांवों में लगाए जाएंगे ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।
ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों से उन्हें फार्म भरने की प्रक्रिया समझने में आसानी होती है और प्रशासनिक कार्यवाही सुगमता से पूरी हो जाती है। कुल
मिलाकर, यह कैंप गांव और आसपास के क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुआ और बड़ी संख्या में पसमांदा समुदाय के लोगों ने इसका लाभ उठाया।

