सुल्तानपुर। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश प्रभारी अफजल अंसारी ने रविवार को मदरसा जामिया इस्लामिया स्थित पोलिंग स्टेशन पर एसआईआर कैंप का आयोजन किया। कैंप में पसमांदा मुसलमानों के साथ-साथ सभी समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
अफजल अंसारी ने उपस्थित लोगों को एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को सही और अद्यतन रखने के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने लोगों को फार्म भरने में मार्गदर्शन दिया और मौके पर ही सैकड़ों लोगों के एसआईआर फार्म भरवाकर संबंधित विभाग को जमा कराया।
कैंप में पहुंचे स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे आम लोगों को सही जानकारी मिलने के साथ प्रक्रिया पूरी कराने में बड़ी राहत मिली है। अफजल अंसारी ने कहा कि पसमांदा महाज़ समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करने और सरकारी प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।

