पसमांदा आंदोलन को मज़बूती देने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व महाज़ की अहम बैठक सम्पन्न

30 नवंबर को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में पसमांदा आंदोलन को ज़मीन से जोड़ने, उसे और अधिक संगठित करने तथा समाज में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मुलाक़ात में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अफ़ज़ाल मौजूद रहे, वहीं ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ (दिल्ली यूनिट) की ओर से अध्यक्ष डॉ. शरिद जमाल अंसारी और प्रदेश सचिव डॉ. रैहान असरारी ने सहभागिता की।

बैठक के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि आने वाले समय में पसमांदा मुद्दों पर सार्थक, प्रभावी और बड़े स्तर के सेमिनार आयोजित किए जाएँगे। इसमें युवाओं, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जमीनी स्तर पर मजबूत नेतृत्व तैयार हो सके और समाज के वास्तविक मुद्दों की समझ बढ़े।

साथ ही यह भी तय किया गया कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच संयुक्त रूप से जागरूकता अभियानों को आगे बढ़ाएँगे, जिससे पसमांदा समाज से जुड़े मूल मुद्दे — जैसे सामाजिक न्याय, शिक्षा, प्रतिनिधित्व और सरकारी योजनाओं की जानकारी — सीधे आम लोगों तक पहुँच सके।

बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने इस साझा पहल को पसमांदा आंदोलन को नई दिशा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना।