बहराइच। 19 दिसंबर को ग्राम गुजरहना में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म संख्या-6 भरने की प्रक्रिया शुरू की गई। यह कार्य बीएलओ संतोष कुमार रावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के ब्लॉक
संरक्षक शकील लेड़ी अंसारी (मिहींपुरवा) ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए उन लोगों के फार्म जमा कराए, जिनके एसआईआर फार्म पहले भरने से छूट गए थे या अब तक जमा नहीं हो पाए थे।
इस दौरान डबल और मृतक व्यक्तियों के नाम वाले फार्मों को भी सत्यापन के बाद निरस्त कराया गया। साथ ही शकील लेडी ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जिन युवाओं की आयु 19–20 वर्ष हो चुकी है और जिन्होंने अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है, वे फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
बीएलओ द्वारा नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि आवेदन के लिए वर्ष 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी में से किसी एक का नाम होना आवश्यक है। इसके अलावा आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जन्मतिथि प्रमाण, निवास प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर, स्कूल की मार्कशीट आदि दस्तावेज मान्य होंगे। आयु का 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य बताया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को मतदाता अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे।

