रामपुर। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी ने शादाब अली को रामपुर का जिला अध्यक्ष व फाजिल अंसारी को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर शाहीन अंसारी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष से कहा कि जनपद रामपुर में पसमांदा समाज के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर जिला कार्यकारिणी का गठन कर पसमांदा समाज को मजबूत करने का कार्य करें। इसके लिये आप लोगों को जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ना है। शाहीन अंसारी ने कहा कि आज पसमांदा मुसलमानों की बात विभिन्न राजनीतिक पार्टियां पूरे प्रदेश व देश में कर रहीं हैं, जिसका हमें राजनीतिक रूप से लाभ लेना चाहिए, हमें राजनीतिक पार्टियों में अपनी हिस्सेदारी को दर्ज कराने की जरूरत है, जिससे हमें राजनीतिक लाभ मिल सके। शाहीन अंसारी ने कहा कि यह हमारी नाकामी है कि आजादी से आज तक आबादी के अनुपात के हिसाब से हमारी राजनीति में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हम सिर्फ वोट बैंक बनकर रह गये हैं। उन्होंने कहा कि हमें हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति से अलग होकर सोचना और काम करना होगा। हमें धार्मिक मुद्दे को छोड़कर सामाजिक मुद्दों पर वोट करना होगा, जिससे हमारे पसमांदा समाज का भला हो सके। इसके लिये हमें अपने पसमांदा समाज को शैक्षणिक रूप से मजबूत करने की जरूरत है, जिससे हमारे पसमांदा समाज का आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास हो सके। शाहीन अंसारी ने कहा कि हमारे संगठन का मिशन है कि समाज के दबे कुचले, पिछड़े कमजोर लोगों को जागरुक कर उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़कर, राजनैतिक भागीदारी व हिस्सेदारी दिलाने के लिये संगठन लगातार प्रदेश व देश स्तर पर समाज को राजनीतिक भागीदारी व हिस्सेदारी मिलने तक समाज के हक व हुकूक की लड़ाई लड़ता रहेगा।