ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर प्रदेश प्रभारी श्री अफजाल अंसारी ने पसमांदा जागरूकता अभियान को और गति देने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश स्तर पर चल रहे इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विधानसभा, ब्लॉक, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक गांव-गांव पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया है।
श्री अंसारी ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य पसमांदा समाज के लोगों को संगठित करना, सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी को बढ़ावा देना और समाज के शैक्षिक व आर्थिक उत्थान के लिए माहौल तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज को उसका हक दिलाने और व्यापक स्तर पर जागरूक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पसमांदा समाज के लोगों को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के चुनाव लड़ने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। गांव-गांव रथ यात्रा और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।