गुरदासपुर (पंजाब): आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़, जो दलित, पिछड़े और आदिवासी मूल के मुसलमानों सहित पसमांदा समाज के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए कार्यरत राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन है, ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में व्यापक राहत कार्य संचालित किया।
संगठन ने राहत सामग्री वितरण और निगरानी के लिए विशेष प्रतिनिधि मंडल भेजा। इसमें राष्ट्रीय महासचिव जनाब कमरुद्दीन अंसारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब नफीस मंसूरी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी जनाब रशीद अहमद मंसूरी, दिल्ली टीम सदस्य जनाब अतीक कुरैशी, सुबिनीता मैसी, अवतार सिंह, इंद्र सिंह, जनाब नियाज़ अहमद, जनाब अनीस नदाफ और जनाब शेर दिल शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने दीना नगर, धारीवाल, पनियार और बहरामपुर गांवों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई। वितरण प्रक्रिया में सभी धर्मों और समुदायों के लोगों को शामिल किया गया ताकि पारदर्शिता और समानता बनी रहे।
वितरित सामग्री- 2000 मीटर मच्छरदानी नेट, जूते-चप्पल, टूथपेस्ट और ब्रश, बर्तन, बेडशीट और टेंट
संगठन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की देखभाल के लिए भी विशेष इंतज़ाम किए। प्रतिनिधि मंडल की रिपोर्ट में बताया गया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में मच्छरों और कीड़ों की वृद्धि से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए संगठन ने दवाइयों और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया। संगठन ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर दवाइयाँ, अतिरिक्त सामग्री और विशेषज्ञ टीम भेजी जाएगी। साथ ही, दीर्घकालिक पुनर्वास और सहायता योजनाएँ भी लागू की जाएंगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ, राष्ट्रीय सलाहकार अख्तर हुसैन और सीईओ मुहम्मद युनुस ने संयुक्त बयान में कहा: “संकट की इस घड़ी में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ अपने देशवासियों के साथ खड़ा है। हमारा उद्देश्य केवल राहत पहुँचाना ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समावेशी भारत के निर्माण में योगदान देना भी है। यह अभियान हमारी मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।”