उत्तर प्रदेश के पसमांदा मुस्लिम समाज के युवा और कर्मठ नेता, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी ने रमज़ान के पवित्र महीने के अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और विशेष रूप से जुमे के दिन सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का अनुरोध किया है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ इस पहल का स्वागत करता है और इसे एक सकारात्मक कदम मानता है, जो रमज़ान के दौरान नमाजियों को सुरक्षा और शांति का भरोसा प्रदान करेगा।
संगठन ने दानिश आज़ाद अंसारी से आग्रह किया है कि वे इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए मुसलमानों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से चर्चा करें।
रमज़ान: इबादत, संयम और आत्मशुद्धि का महीना
रमज़ान इस्लाम धर्म में आत्मसंयम, इबादत और आध्यात्मिक शुद्धि का विशेष महीना है। इस दौरान लाखों रोज़ेदार अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करते हुए मस्जिदों में नमाज़ अदा करते हैं। विशेष रूप से जुमे के दिन मस्जिदों में भीड़ अधिक होती है, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।
वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर ध्यान देना एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ इस पहल का समर्थन करता है और प्रशासन से अपील करता है कि इस निर्देश को गंभीरता से लेकर प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
महाज़ का मानना है कि श्री दानिश आज़ाद अंसारी, उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय से एकमात्र मंत्री होने के नाते, केवल सुरक्षा तक सीमित न रहें, बल्कि पसमांदा मुस्लिम समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और राजनीतिक भागीदारी से जुड़े मुद्दों को भी सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से उठाएं।
पसमांदा मुस्लिम समाज सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ तबका है, जिसे अब भी समान अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि मंत्री महोदय यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ को उम्मीद है कि श्री दानिश आज़ाद अंसारी मुस्लिम समाज, विशेष रूप से पसमांदा समाज की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और सरकार को इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करेंगे।
महाज़ सरकार से यह भी अपील करता है कि पसमांदा समाज के समग्र विकास के लिए ठोस नीतियां बनाई जाएं। इससे समानता, न्याय और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा तथा पसमांदा समाज को मुख्यधारा में शामिल करने में मदद मिलेगी।
श्री दानिश आज़ाद अंसारी द्वारा रमज़ान के दौरान मस्जिदों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है। लेकिन इसके साथ ही यह भी आवश्यक है कि वे पसमांदा मुस्लिम समाज की व्यापक समस्याओं को हल करने के लिए निरंतर प्रयास करें।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ सरकार और प्रशासन से रचनात्मक संवाद बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के हित में लगातार कार्य करता रहेगा।