AIPMM की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय  पटना में सम्पन्न 

फुलवारी शरीफ़, पटना। प्रदेश अध्यक्ष जनाब तगीब आलम अंसारी उपस्थित नहीं हो सके और उनकी अनुमति से बैठक की अध्यक्षता डॉ. नसीम अनवर (कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष) ने की। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मज़बूत बनाने और पसमांदा समाज की आवाज़ को बुलंद करने हेतु कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें प्रमुख हैं:
✨ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन को बिहार के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए व्यापक अभियान चलाना।
📺 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पसमांदा समाज की आवश्यकताओं और विचारों को मीडिया एवं जनता तक पहुँचाना।
🎤 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राज्यभर में बड़े पैमाने पर सभाएँ और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना।
🏘 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र गाँव-गाँव छोटे कार्यक्रम कर पसमांदा समाज को संगठित और जागरूक करना।
🤝 आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र महाज़ की सभी गतिविधियों को प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों और राष्ट्रीय नेतृत्व की सामूहिक राय से संचालित करना।
बैठक में सर्वसम्मति से दो नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई और उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया: ⿡ मोहम्मद इम्तियाज़ हुसैन – नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष, पूर्वी चंपारण ⿢ मुस्तफ़ा मंसूरी – नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव
👥 बैठक में शामिल पदाधिकारी एवं सदस्यगण: डॉ. नसीम अनवर – कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, तौकीर अहमद – प्रधान महासचिव,
मोहम्मद शमीम अख्तर – प्रदेश महासचिव, मोहम्मद इम्तियाज़ हुसैन – नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष, पूर्वी चंपारण,,फिरोज़ अंसारी – जिला अध्यक्ष, गया हाजी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी – प्रदेश सचिव एवं मगध एवं पटना प्रमंडल प्रभारी, मुस्तफ़ा मंसूरी – नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव,
मोहम्मद परवेज आलम – प्रदेश उपाध्यक्ष, जाकिर हुसैन – मोतिहारी, राजा बाबू – मोतिहारी, अली अनवर – वरिष्ठ सदस्य,,समसुल हक अंसारी – जिला अध्यक्ष, सारण।