ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय प्रभारी मौहम्मद अहमद अंसारी ने ऑल इण्डिया कांग्रेस पार्टी 24 अकबर रोड न्यू देहली में ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम समाज महाज के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते हुए शोक श्रद्धांजलि दी । मनमोहन सिंह जी: एक प्रेरणास्त्रोत
“मौन में गूंजते स्वर”
आपके नेतृत्व की सादगी और दूरदृष्टि,
कितनी कहानियाँ लिख गईं इतिहास की।
संघर्षों से तपकर बना वह व्यक्तित्व,
जो न केवल राजनेता, बल्कि एक प्रेरणा है।
वह शांत चेहरा, जिसमें गहराई के समंदर,
वह दृष्टिकोण, जिसने अर्थव्यवस्था को संवारा।
हर कदम पर नयापन, हर नीति में सुधार,
आपकी साधना ने देश को दिया आधार।
मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व और उनकी समर्पण भावना से प्रेरणा लेते हुए, ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज जैसे संगठन भी उन लोगों की आवाज़ बन रहे हैं जो समाज में पीछे रह गए हैं। आपके द्वारा दिखाया गया न्याय और समता का मार्ग हमें प्रेरित करता है कि हम सामाजिक भेदभाव को खत्म कर एक समान समाज का निर्माण करें।
न दंभ, न अहंकार, केवल कर्म का मंत्र,
आपके हर निर्णय में झलकता है भारत का तंत्र।
शब्द नहीं हैं पर्याप्त,