अशिक्षा के कारण हमारे समाज की स्थिति दलितों से बदतरः मारूफ
आज लखनऊ स्थित आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश कार्यालय पर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सीरतुन्नबी- जीने की राह पर एक कार्यक्रम का आयोजन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी की अध्यक्षता में हुआ। शाहीन अंसारी ने कहा आज हमें पैगम्बर हज़रत मुहम्मद स0अ0 के दिखाये हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है, सीरतुन्नबी (जीने की राह) में हज़रत मुहम्मद स.0अ0 ने फरमाया है कि हमें दीन के साथ दुनियावी जिन्दगी भी जीनी है, दीन हमें अल्लाह के दिखाये हुए रास्ते पर चलने को बोलता है, और दुनियावी तालीम से हमारे समाज को मजबूती मिलेगी, जिसमें हुजूर मोहम्मद स0अ0 ने फरमाया है की अगर तुम्हें शिक्षा के लिये चीन भी जाना पड़े तो जायें और वहां से दुनियावी बातें सीखें हुनर सीखें। मगर अफसोस की बात है कि जिस इस्लाम का जन्म ही इकरा (पढ़ो) के नाम से हुआ, आज उसके मानने वाले पढ़ाई से बहुत दूर हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पिछड़े दलित मुसलमान जिसे हम पसमांदा कहते हैं, के लिये शिक्षा, सराकारी योजनओं में लाभ दिलाने के लिये कार्य कर रहा है।
संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मारूफ अली अंसारी ने कहा आज हमारा समाज दलित से बदतर जिन्दगी जीने को मजबूर है उसका कारण ही अशिक्षा है, अगर हमारा समाज अन्य उच्च वर्ग के लोगों के समानान्तर आना चाहता है तो उसे पढ़ना ही होगा। उन्होंने कहा आज ईद मिलादुन्नबी है, लोग अपने घरों सेे जुलूस के लिये आये हैं, हालांकि उनका अकीदा है वह करें मगर मैं यह कह रहा हूं जिस जज़्बात से आप जुलूस में शामिल हो रहे हैं उसी जज्बे से आपने अपने बच्चों को क्या अच्छे स्कूल, काॅलेज भेजा है, नहीं भेजा अगर भेजा होता तो आज हमारे समाज के लोग ज्यादा तादाद में संवैधानिक पदों पर होते, आपने अपने बच्चों को आईएएस, पीसीएस, डाॅक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक कभी नहीं बनाया। उन्होंने कहा जब हमारे लोग ही संवैधानिक पदों पर नहीं होंगे तो हमारे समाज की सुनेगा कौन? सिर्फ अल्लाह के सहारे जिन्दगी नहीं गुजारी जाती, अल्लाह ने भी कहा है कि मैंने तुझे अन्य लोगों की तरह वह सब कुछ दिया मगर तूने कर्म नहीं किया तो फल कहां से मिलेगा। हमें अपनी किस्मत से ज्यादा कर्म पर भरोसा करना सीखना होगा हमें यह नहीं कहना है कि अल्लाह नहीं चाहता, अरे अल्लाह चाहता सब है मगर तुम्हें कोशिश करनी होगी, तभी अल्लाह उसका फल देगा।
इस अवसर पर मध्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अफजल अंसारी, लखनऊ के जिला अध्यक्ष फैज मोहम्मद, नव नियुक्त पूर्वी लखनऊ के अध्यक्ष नौशाद इदरीसी, कार्यकारिणी सदस्य, शोएब अब्बास, रामपुर जिला प्रभारी मुश्ताक, शकील लेड़ी, एहतेशाम, रईस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।