ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ बिहार कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह

पटना।  दिनांक 17 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ बिहार कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऐतिहासिक एवं अहम आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद तरगीब आलम अंसारी का संगठन की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नसीम अनवर ने किया। उन्होंने पुष्पमालाओं और शुभकामनाओं के साथ नए प्रदेश अध्यक्ष को संगठन का कार्यभार सौंपा। यह क्षण पूरे महाज़ परिवार के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक रहा। कार्यक्रम में बिहार प्रांत के विभिन्न जिलों से महाज़ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं साथीगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने और पसमांदा समाज की आवाज़ को मज़बूती से उठाने का संकल्प लिया।

सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद तरगीब आलम अंसारी ने अपने जोशीले और उत्साहवर्धक भाषण से पूरा माहौल ऊर्जा और उमंग से भर दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “हमारा उद्देश्य संगठन को बिहार के कोने-कोने तक पहुँचाना है। पसमांदा समाज की ताक़त को संगठित करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। अब समय आ गया है कि महाज़ एक नए दौर में प्रवेश करे और हम सब मिलकर समाज को उसका हक और पहचान दिलाएँ।” उनके भाषण से ऐसा आभास हो रहा था मानो ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ बिहार एक नए ऐतिहासिक अध्याय की ओर बढ़ रहा है। उनकी नियुक्ति संगठन के लिए एक नई ऊर्जा, नई दिशा और नए संकल्प का प्रतीक मानी जा रही है।

इस अवसर पर महाज़ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को और मज़बूत बनाने के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। सभी ने एकजुटता और सहयोग के साथ पसमांदा आंदोलन को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा ली। समारोह का समापन जोश, उत्साह और एकजुटता के नारों के बीच हुआ। यह आयोजन न केवल एक स्वागत समारोह था बल्कि संगठन के भीतर नई ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक भी साबित हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य सदस्य थे: मोहम्मद शमीम अख्तर अंसारी(प्रदेश महासचिव), हाजी मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी(प्रदेश सचिव एवम मगध और पटना प्रमंडल प्रभारी), मो. इरफान अंसारी (प्रदेश प्रवक्ता) मोहम्मद आलमगीर अंसारी, मोहम्मद एजाज, मुजम्मिल हुसैन, मोहम्मद फैयाज अंसारी, मोहम्मद सरफराज़ अंसारी, मुजफ्फर हुसैन, मुजफ्फर हुसैन निसात अख्तर, शमशाद आलम, सफ़ी आलम, रियाज़ अहमद, एजाज़ अहमद, आदिल (मीडिया प्रभारी, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़), साजिद हुसैन, वसीम अंसारी, शाकिर अंजुम अंसारी एवं अन्य पदाधिकारी