ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के झारखण्ड प्रदेश कार्यालय में हुई अहम् बैठक

रांची ।ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 10 अगस्त को काला दिवस के तौर पर मनाया गया और संगठन की वर्तमान सदस्यता और आगामी जातिय जनगणना पर चर्चा की गई. इस बैठक का उद्देश्य पसमांदा मुस्लिम समुदाय के विकास और कल्याण के लिए रणनीती तय्यार की गयी. इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारी शामिल हुवे. पसमांदा मुसलमानों की सक्रिय भूमिका और समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रयास पर भी चर्चा हुई.
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष अबू सईद अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं झारखंड दिशुम गुरु शिबू सोरेन को भारत रतन से सम्मानित करने का मांग किया और धारा 341 पर धार्मिक प्रतिबंध हटाने पर राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को उपायुक्त के द्वारा ज्ञापन देना।
इस मौके पर झारखंड प्रदेश प्रभारी इंजिनियर शफकत अली अंसारी ने कहा कि जिला और प्रदेश के रिक्त पदों को पूरी करें और एक राज्य का प्रतिनिधि मंडल बना कर हर जिले का दौरा कर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें और उन्होंने कहा कि राज्य में पसमांदा मुसलमानों के साथ लगातार हो रहे मॉब लिंचिंग को लेकर राज्य के मंत्री, MLA और MP के साथ बैठक कर इस पर कठोर कानून बनाने की मांग की. इस बैठक में झारखण्ड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर ने लोगो से अपील किया कि जातिय जनगणना 2025 में धर्म के कॉलम में इस्लाम और जाति के कॉलम में अपनी जाति (अंसारी, राईन, कुरैशी, धोबी, मंसूरी, शाह, आदि) का उल्लेख अवश्य से करें. इस बैठक में झारखण्ड के प्रदेश महासचिव एहसान अंसारी ने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपना मासिक सहयोग दें. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव A.K. सुल्तान ने कहा कि झारखण्ड के सभी जिला अध्यक्ष को अपनी-अपनी जिला कमिटी की लिस्ट 31 अगस्त तक प्रदेश कार्यकारणी को सौपने की बात की. प्रदेश उपाध्यक्ष कादरी साहब ने कहा कि AIPMM के सभी पदाधिकारियों की I.D बनाने पर जोर दिया। प्रदेश प्रधान महासचिव इसराइल अंसारी ने संगठन को जिला से लेकर मोहल्ले और गांव तक पहुचाने पर जोर दिया। इस अवसर पर रांची जिला अध्यक्ष सैफ आलम ने झारखण्ड सरकार से पसमांदा आयोग और पसमांदा वित्तीय आयोग गठन करने की मांग की।