15 दिवसीय निशुल्क मेंहदी व फेशियल ट्रेनिंग का शुभारंभ

आज दिनांक 9 नवंबर 2025, रविवार को राँची के कांटा टोली स्तिथ मौलाना आज़ाद कॉलोनी में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के बैनर तले AIPMM, झारखण्ड की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा परवीन की अध्यक्षता में 15 दिनों की निशुल्क मेंहदी और फेसियल ट्रेनिंग का आरंभ किया गया जिंसमे एनेको महिलाओं ने इस ट्रेनिंग में भाग लिया।
इस अवसर पर ट्रेनर रूबी परवीन ने एनेको महिलाओं को मेंहदी और फेसीयल की निशुल्क टैनिंग दी।
इस 15 दिवसीय ट्रेनिंग में AIPMM, झारखण्ड की महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा परवीन ने करीब 20 महिलाओं को AIPMM की सदस्यता ग्रहण करवाई और इस संगठन के विचारधारा के बारे में सभी महिलाओं को जानकरीं दी।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम माहाज, झारखण्ड की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सीमा परवीन ने अपने जुझारू कार्यो से AIPMM में एक मिसाल पेश किया है कि संगठन को कैसे जन- जन तक पहुचाया जाए, संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए और संगठन को कैसे तेजी से आगे बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज, झारखण्ड की प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा परवीन, ट्रेनर रूबी परवीन, निखत परवीन, नाहिद परवीन, एवं एनेको महिलाएं शामिल थी।