बिहार में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष तरग़ीब आलम का हुआ गर्मजोशी से स्वागत

पटना। ऑल इंडिया पासमदा मुस्लिम महाज बिहार प्रदेश कार्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ इस अवसर पर मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद तरगीब आलम अंसारी साहब का प्रदेश संगठन की ओर से गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का शुरुआत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर नसीम अनवर के द्वारा किया गया उनके आदेश अनुसार बिहार प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम अख्तर के द्वारा कार्यक्रम संचालन किया गया जिसमें पहले डॉक्टर नसीम अनवर साहब ने शॉल बुके और माला से स्वागत किया फिर मोहम्मद शमीम अख्तर प्रदेश महासचिव ने शॉल माला देकर प्रदेश अध्यक्ष साहब को मुबारकबाद एवं हौसला अफजाई किया यह वक्त पूरे महाज परिवार के लिए फखर और उत्साह का गवाह रहा कार्यक्रम बिहार प्रांत के विभिन्न जिलों से आए महाज के पदाधिकारी महोदय एवं कार्यकर्ता और साथी गण बड़ी तादाद में शिरकत हुए सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को आगे बढ़ाने और पसमादा समाज की आवाज को घर-घर तक ले जाने एवं पसमादा की समस्या को सरकार तक बुलंदी के साथ रखने का संकल्प लिए कार्यक्रम में उपस्थित गण मान्य पदाधिकारी सदस्य एवं साथिगन मौजूद थे जिसमें हांजी मोहम्मद मुस्तकीम मोहम्मद इरफान अंसारी प्रवक्ता मोहम्मद आलमगीर अंसारी मोहम्मद सरफराज अंसारी मुजफ्फर हुसैन मोहम्मद निसार अख्तर शमशाद अंसारी मोहम्मद शफी आलम रियाज आलम मोहम्मद एजाज मोहम्मद वसीम अंसारी मोहम्मद शाकिर अंजुम अंसारी एवं सभी पदाधिकारी सदस्य गण शामिल हुए