महिला विरोधी बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ: पसमांदा महाज़

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के नक़ाब को चेहरे से हटाने से जुड़े प्रकरण पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री संजय निषाद द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निंदनीय, असंवेदनशील एवं महिला-विरोधी मानसिकता को दर्शाने वाला है।

किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय, अपमानजनक और गैर-जिम्मेदार भाषा का प्रयोग न केवल महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है, बल्कि यह संविधान में निहित मूल्यों तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है। इस तरह के बयान समाज में नकारात्मक संदेश देते हैं और महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान को ठेस पहुँचाते हैं।

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ इस प्रकार की घटिया सोच और बयानबाज़ी की कड़े शब्दों में भर्त्सना एवं निंदा करता है। संगठन का स्पष्ट मत है कि महिलाओं के सम्मान, स्वाभिमान और अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।

महाज़ राष्ट्रीय महिला आयोग एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह करता है कि वे इस गंभीर मामले का स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह की अमर्यादित और महिला-विरोधी भाषा प्रयोग करने का साहस न कर सके।