सुल्तानपुर में डॉ. शाहबाज की नई क्लीनिक का भव्य उद्घाटन
संगठन की मजबूती और समाज की तरक्की पर सुल्तानपुर में हुई सार्थक बैठक’’
तालीम से ही पसमांदा समाज तरक्की करेगा: हाजी नेहाल
सुल्तानपुर। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश प्रभारी अफजल अंसारी जी के पुत्र डाॅ. शाहबाज के सुल्तानपुर में नई क्लीनिक के उद्घाटन समारोह में जनपद सुल्तानपुर के महान हस्तियों ने शिरकत कर डाॅ. शाहबाज को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और लोगों की खिदमत करने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के संयोजक हाजी नेहाल अंसारी ने क्लीनिक का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पहले सुल्तानपुर जंक्शन पर श्री अंसारी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
अफजल अंसारी ने प्रातः में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया जिसमें संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। हाजी नेहाल ने कहा आज पसमांदा मुस्लिम का बेटा डाक्टर बना है यह हर्ष और खुशी की बात है हमें अपने पसमांदा समाज को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम देने बहुत जरूरी है जिससे कि वह समाज में अपने सेवा दे सके। आज अफजल भाई के बेटे ने क्लीनिक खोली है और अल्लाह ने चाहा तो वह मरीजों की खिदमत कर कामयाब डाक्टर बनेंगे। मैं यही कहना चाहता हूं कि हमारे समाज को डाक्टर, इंजीनियर, आइएएस पीसीएस, जज, राजनीतिज्ञ हर महकमें में होना आज के समय में बहुत जरूरी है। अगर अ।पने अपने नस्लों को अच्छी तालीम नहीं दी तो वह देश की मुख्य धारा से कभी नहीं जुड़ पायेंगे और इसी तरह राजनीतिक खिलौना बने रहेंगे। उन्होंने कहा आज सुल्तानपुर जनपद की पूरी कार्यकारिणी यहां इकट्ठा है यह इस बात को बताता है कि संगठन से लोग उसकी विचारधारा से जुड़े हैं, जो खुशी की बात है। आज मै अफजल जी को दिली
मुबारकबाद पेश करता हूं।
हाजी नेहाल की बात को आगे बढ़ाते हुए अफजल अंसारी ने कहा हाजी नेहाल साहब ने अपनी जिन्दगी को पसमांदा मुसलमानों के लिये वक्फ कर दी है, उनका यह प्रयास है जिससे की संगठन आज इस मकाम पर है कि हमारी बातों को सरकार संज्ञान में लेती है। दोस्तो यह याद रखो की संगठित होकर ही एक बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, मैं सुल्तानपुर के पसमांदा मुसलमानों से आग्रह करता हूं कि वह हमारे संगठन से ज्यादा से ज्यादा तादाद में जुड़कर हमारी ताकत बनें, जिससे कि किसी पसमांदा भाई पर किसी भी तरह की आंच आये तो हम उसका साथ दे सके, संगठन उनके साथ खड़ा हो सके। इस अवसर पर अयोध्या मंडल के प्रभारी जलील अंसारी, सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष गफ्फार घोसी ओर सुल्तानपुर कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

