नई दिल्ली। ऑल इंडिया पासमांदा मुस्लिम महाज बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल कादरी 5 दिवसीय दिल्ली दौरे पर कई सरे मुद्दों पर चर्चा की। परंतु कान्द्रीय खाद्य उद्योग मंत्री भारत सरकार सह राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान से मिलकर चर्चा की। देश के पासमांदा दलित मुसलमान, पिछड़ा, अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भारत सरकार के सरकारी लाभ को जनता तक पहुंचाया जाए। ताकि उनके हक उन सभी पसमांदा दलित मुसलमान, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज के लोगों को मिल सके। साथ ही केंद्रीय मंत्री सांसद चिराग पासवान से कहा कि सरकार पसमांदा समाज के लोगों को भी राजनीति में हिस्सेदारी दिया जाए और पासमांदा समाज के लोगों को पिछड़ा,अतिपिछड़ा आयोग में शामिल किया जाए। ताकि पासमांदा समाज के लोगों को उनका हक हकूक मिल पाए और कई सारी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई । साथ ही प्रमुख मुद्दा यह था कि भारत सरकार दलित मुसलमान को अनुच्छेद 341 में शामिल करने की उनसे गुजारिश की गई ।