मोतीपुर सरकारी स्कूल में बीएलओ संग पसमांदा महाज़ का एसआईआर फार्म अभियान जारी

बहराइच जनपद के मिहींपुरवा ब्लॉक क्षेत्र में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ द्वारा एसआईआर फार्म भरवाने का अभियान लगातार तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में सरकारी स्कूल मोतीपुर में प्रदेश सलाहकार नफीस अहमद, प्रदेश सलाहकार व ब्लॉक संरक्षक मिहींपुरवा शकील लेड़ी अंसारी, नगर पंचायत सभासद शाने आलम अंसारी तथा सभासद नूर मोहम्मद उर्फ़ मक्‍कू हलवाई की मौजूदगी में बीएलओ के साथ बैठकर ग्रामीणों के एसआईआर फार्म भरने, बांटने और जमा कराने का कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर अपने दस्तावेजों की जाँच कराई और एसआईआर फार्म भरवाए। मौके पर सद्दीक नददाफ, अलीम खान, नजीब अहमद, राजेश कुमार गुप्ता, कमला प्रसाद कुम्हार, राधेश्याम रावत, सितारा देवी, चइयां, प्रेमा देवी, हसीन बानो, गुलशन जहां सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पसमांदा समाज के लोगों को सरकारी दस्तावेजों, योजनाओं और आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कराने में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक परिवार समय पर अपने एसआईआर फार्म जमा कर सकें और सरकारी लाभों से जुड़ सकें।

महाज़ की स्थानीय इकाई व कार्यकारिणी मिहींपुरवा इस अभियान को लगातार गाँव-गाँव पहुँचाकर सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।