मोतीपुर में घर-घर एसआइआर फॉर्म वितरण
महाज टीम ने किया पंजीकरण में सहयोग
बीएलओ संग एसआइआर प्रक्रिया की समीक्षा
जरूरतमंदों तक पहुँचे एसआइआर फॉर्म
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की मिहींपुरवा बहराइच इकाई ने पीएम सरकारी स्कूल, मोतीपुर में एसआइआर (समावेशी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया) अभियान का आयोजन किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के पात्र, वंचित और जरूरतमंद लोगों का समुचित पंजीकरण कराते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना था।
मिहींपुरवा ब्लॉक संरक्षक ने मौके पर मौजूद बीएलओ से एसआइआर फार्म वितरण और जमा होने की स्थिति की जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि अधिकांश फार्म वितरित किए जा चुके हैं, लेकिन उतने अनुपात में फार्म जमा नहीं हुए हैं। कुछ फार्म ऐसे भी हैं जो दोहरे नाम या मृतक व्यक्तियों से संबंधित हैं। इस दौरान दर्जनों ऐसे लोग भी सामने आए जो ब्लॉक संरक्षक शकील लेड़ी से परिचित थे और उनके विवरण की तस्दीक कर दोहरे व मृतक नामों को सही रूप में दर्ज कराया गया।
बीएलओ द्वारा नौ व्यक्तियों—रसीद अंसारी, सबीना अंसारी, यूसुफ अंसारी, सायरा अंसारी, राशिद बेहना, मुनीर खान, जमील सिद्दीकी, राधिका बाल्मीकि और नूर हसन—के फार्म उपलब्ध कराए गए, जिन्हें टीम द्वारा उनके घर जाकर सौंपा गया ताकि वे समय पर प्रक्रिया पूरी कर सकें।
अभियान के दौरान प्रदेश सलाहकार नफीस अहमद एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं अजमल अंसारी, शाने आलम, युनूस अंसारी, नूर मोहम्मद सहित कई सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं बीएलओ अमरेंद्र सिंह, संतोष कुमार रावत, अमित कुमार चैरसिया, विश्वनाथ शर्मा और हरेंद्र ने दस्तावेजों की जांच, सत्यापन और पंजीकरण प्रक्रिया में विशेष सहयोग किया।
महाज की टीम—अजमल अंसारी, दोश मोहम्मद, जामिन, रसीद, युनूस, जमील, मुनीर, यूसुफ, जसीम अंसारी, राशिद आदि—ने ग्रामीणों को फॉर्म भरवाने, जानकारी समझाने और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी और अधिक से अधिक लोगों को एसआइआर प्रक्रिया से जोड़ा गया।

