नई दिल्ली। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने उत्तर प्रदेश इकाई में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव करते हुए श्री हाजी ताहिर अंसारी को प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री अफ़ज़ल अंसारी को प्रदेश प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है।
यह नियुक्ति दिनांक 26जुलाई 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य संगोष्ठी के दौरान की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने दोनों नेताओं को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज हनीफ ने कहा हाजी ताहिर अंसारी और अफ़ज़ल अंसारी दोनों ही संगठन के पुराने, समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। इन्होंने पसमांदा समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए वर्षों से जमीनी स्तर पर कार्य किया है।
इनकी निष्ठा, कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता को ध्यान में रखते हुए इन्हें यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज़ हनीफ और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद युनुस ने इस अवसर पर दोनों पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश में हाजी ताहिर हुसैन और अफ़ज़ल अंसारी के नेतृत्व में संगठन और भी मज़बूत होगा तथा पसमांदा समाज के मुद्दे और प्रभावशाली रूप से उठाए जाएंगे। उन्हांेने संयुक्त बयान मंे कहा हम यह आशा करते हैं कि दोनों पदाधिकारी संगठन की मूल विचारधारा और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में एकता, संवाद और समर्पण के साथ संगठन को नई दिशा देंगे।
संगठन का उद्देश्य पसमांदा मुस्लिम समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य करना है। यह नियुक्तियाँ उसी दिशा में एक संगठित और रणनीतिक प्रयास का हिस्सा हैं। संगठन उम्मीद करता है कि नए नेतृत्व के साथ उत्तर प्रदेश इकाई और अधिक प्रभावी एवं जमीनी कार्यों में सक्रिय होगी।