आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का सेमिनार कै.सी.आई.टी. हॉल परिसर में 26 जुलाई को

ल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़ माननीय कुलपति श्री मज़हर आसिफ और माननीय कुलसचिव श्री मेहताब आलम (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) का दिल से आभार प्रकट करता है कि उन्होंने शरीक अदीब अंसारी (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, ऑल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज़) के अनुरोध पर 26 जुलाई को आयोजित होने वाले जाति जनगणना विषयक सेमिनार के लिए कै.सी.आई.टी. हॉल परिसर में नि:शुल्क उपलब्ध कराने की कृपा की।

यह उदार सहयोग पसमान्दा समुदाय के संघर्ष और विमर्श को मंच देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है। हम जामिया प्रशासन के इस सराहनीय निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं।