हमें पसमांदा के नाम पर हिस्सेदारी चाहिए : शब्बीर

एआइपीएमएम के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस प्रभारी से की मुलाकात
पटना। आज सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश महासचिव शब्बीर आलम के नेतृत्व मंे कांग्रेस के नेशनल प्रभारी एसपी सिंह लबाना व बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अलावारू से मुलाकात कर बिहार में पसमांदा मुसलमानों की स्थिति में बताया।
बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने यह स्पष्ट किया है कि अगर कोई पार्टी उन्हें पसमांदा के नाम पर हिस्सेदारी देती है तो पूरा पसमांदा समाज उस पार्टी के साथ होगा। इस अवसर पर शब्बीर आलम ने कहा कि हमारा यह स्पष्ट रूप से मानना है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी हमें बस अपने समाज का हक चाहिए, जिसके लिये आज हमने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर एक मेमोरंेडम सौंपा है, जिसमें पसमांदा समाज की मूलभूत समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के प्रभारी एसपी सिंह जी ने भरोसा दिलाया है कि उनकी बात कांग्रेस के शीर्ष नेताओं तक पहुंचायेंगे और अबकी बार पसमांदा मुस्लिम को टिकट देने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव रियाजुद्दीन बक्खो, रपफी अहमद कादरी जिला अध्यक्ष पटना, कलीम अख्तर, सुहैल अख्तर, मंसूर अली, आफताब आलम, तनवीर अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।