मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर
पूर्व सचिव डॉ. आलमीन अली अंसारी ने दी योजनाओं की जानकारी

लखनऊ। इंस्टीट्यूट फॉर सोशल हार्मनी एण्ड अपलिफ्टमेंट (इशू) की ओर से इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ऐशबाग ईदगाह में प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सचिव डॉ. आलमीन अली अंसारी ने केन्द्र सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के तहत मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों की जीवन शैली के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। देश भर के 308 शहरों में संचालित होने वाले कार्यक्रमों में से 37 जिले उत्तर प्रदेश के हैं। इससे पहले कार्यशाला का आरम्भ इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त आईएएस अनीस अंसारी ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरुक करने को कहा। कार्यशाला में पसमांदा मुसलमानों के उत्थान के लिये लम्बे अरसे से काम करने वाला संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज का तीन सदस्यी प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहा जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव मो. इलियास, कार्यालय सचिव एहतेशाम, शकील लेड़ी व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे जिसमें पूर्व मंत्री मुईद अहमद, डॉ. आफताब हाशमी, डॉ. सिकंदर हयात सिद्दीकी, डॉ. मुबश्शिर खां, इंजी. सैयद शोएब, डॉ. शहजाद आलम, डॉ. अशफाक अहमद, डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी, मुजतबा खां, डॉ. ताहिर, अरशद आजमी के साथ ही अन्य लोग मौजूद थे। कार्यशाला का संचालन करते हुए संस्था के महासचिव मोहम्मद खालिद ने कहा कि इशू का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री से मुलाकात करेगा।

