जिला स्तर पर संगठन मजबूती और मांग पत्र सौंपने का निर्णय
रांची। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज झारखंड प्रदेश की एक अहम जूम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अबू शाहिद अंसारी ने की। इस मीटिंग में प्रदेश के सभी जिलों में जिला संगठन को मजबूत करने, झारखंड पसमांदा आयोग एवं पसमांदा वित्त निगम के गठन की मांग उठाने के साथ ही धारा 341 से धार्मिक शब्द हटाने की मांग को लेकर निर्णय लिया गया कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से प्रत्येक जिला के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा।
बैठक में तय किया गया कि 14 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष अबू शाहिद अंसारी एवं महासचिव एहसान अंसारी खूंटी, सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा जिले का दौरा कर जिला अध्यक्ष मनवर अंसारी के साथ मिलकर संबंधित जिलों के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
इसी क्रम में 21 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के साथ उत्तरी छोटा नागपुर के प्रभारी एके सुल्तान, प्रदेश उपाध्यक्ष कादरी साहब और हजारीबाग जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी जिला संगठन के साथ बैठक कर हजारीबाग उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
वहीं, प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सफकत अली, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शमीम अख्तर और प्रधान महासचिव इजराइल अंसारी उत्तरी सिंहभूम में संगठन बैठक करेंगे और पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष जावेद इकबाल के साथ मिलकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
इस जूम मीटिंग में राष्ट्रीय सीईओ प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और राष्ट्रीय महासचिव कमरुद्दीन अंसारी ने झारखंड प्रदेश पसमांदा समाज की एकजुटता और संगठन की मजबूती के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की।
साथ ही, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर महाज द्वारा तैयार किए गए पैम्फलेट को मस्जिदों और जुलूसों में प्रदेश और जिला अध्यक्षों एवं कार्यालय सचिवों के माध्यम से वितरण करने का निर्णय लिया गया।
The important