हमारे समाज को हमारे ही मुस्लिम भाईयों ने पीछ़े ढकेलने का कार्य किया
आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के मध्य उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अफजल अंसारी मध्य उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जिसमें अभी तक वह प्रतापगढ़, अयोध्या, प्रयागराज तक पहुंचे हैं। जनपद अयोध्या में पसमांदा कार्यकर्ताओं ने अफजल अंसारी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा हमें अपने संगठन के विस्तार के लिये तन, मन, धन से जुड़कर अपने पसमांदा मुसलमानों को शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति आदि के लिये जागरुक कर उन्हें को देश की मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। हमारा संगठन आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज पिछड़े मुसलमानों को एकत्रित कर उनके सशक्तिकरण का कार्य कर रहा है।
अफजल अंसारी ने कहा आज हमारा संगठन देश के 13 राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, जिसके लिये मैं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से धन्यवाद करता हूं कि उनकी मेहनत के कारण आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विभिन्न मंचों से पसमांदा के विषय में बात कर रहे हैं, जिससे पसमांदा मुसलमानों की पहचान आज पूरे देश में हो गई है। उन्होंने कहा हमारे समाज को हमारे ही मुस्लिम भाईयों ने पीछ़े ढकेलने का कार्य किया हैं। वह कहते हैं कि इस्लाम में कोई जाति पात नहीं होती, तो मैं भी यह कहता हूं कि इस्लमा में जात पात की जगह नहीं हैं, मगर भारतीय मुसलमानों में हिन्दू समाज की तरह ही जाति व्यवस्था है। उनके समाज की तरह ही हमें उच्च वर्ग द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है। आज तक हमारा वोट मुस्लिम के नाम पर विभिन्न पार्टियों ने लिया और अशराफ वर्ग ने यह कहकर हमसे अपने हित में वोट कराया कि हम मुस्लिम हैं हमें एक रहना है। मगर यह एकता सिर्फ चुनाव तक ही सीमित रहती है, उसके बाद हमें तेज पत्ते की तरह बाहर निकाल दिया जाता है। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस षड़यंत्र को आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज पर्त दर पर्त खोलता जा रहा है। अब जो हमारे हित की बात करेगा हम उसे ही वोट देंगे फिर चाहे वह कोई भी राजनीतिक पार्टी हो। इस अवसर पर संगठन के अयोध्या कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष सईम कुरैशी, मण्डल उपाध्यक्ष जली अहमद, महानगर अध्यक्ष मो. ओवैस, कोषाध्यक्ष मो. कलाम, जिला संगठन मंत्री सूफियान, प्रमुख महासचिव आसिफ नवाब, प्रवक्ता तौहीद कुरैशी, उपाध्यक्ष नजीर इदरीसी आदि पसमांदा कार्यकर्ता भारी तादाद में उपस्थित रहे।