AIPMM ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जागरूकता अभियान हेतु विशेष बैठक आयोजित की

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की कोर कमेटी की एक विशेष बैठक दिनांक 18 फरवरी 2025 को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज हनीफ ने की और संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद युनुस ने किया। बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक और अशरफ समाज द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम एवं भ्रामक प्रचार पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता, पसमांदा समाज के अधिकारों की सुरक्षा, और समाज में जागरूकता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

वक्फ संशोधन विधेयक पर संगठन का पक्ष- राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परवेज हनीफ ने बैठक में स्पष्ट किया कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और पसमांदा समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस विधेयक का स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे क्षेत्रों में गरीब पसमांदा समाज के उत्थान के लिए होना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद युनुस ने अशरफ समाज द्वारा फैलाए जा रहे झूठे प्रचार का खंडन करते हुए कहा कि मस्जिदों, मजारों और कब्रिस्तानों पर सरकार के कब्जे की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अभी संसद में चर्चा के अधीन है और इसे लेकर संविधानिक और शांतिपूर्ण तरीकों से अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रस्तुत करना ही सही मार्ग है।

जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय

संगठन ने वक्फ संशोधन विधेयक से जुड़े तथ्यों को पसमांदा समाज तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस अभियान के तहत:

1. प्रेस कॉन्फ्रेंस और पर्चों का वितरण।

2. सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना।

3. ज़ूम मीटिंग्स और क्षेत्रीय सभाओं का आयोजन।

राष्ट्रीय संयोजक श्री शमीम अंसारी ने कहा कि संगठन जल्द ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की योजना बनाएगा। राष्ट्रीय सलाहकार श्री फैयाज अहमद फैजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, और दिल्ली जैसे पसमांदा बहुल जिलों में सोशल मीडिया और सभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री मारूफ अंसारी ने कहा कि संगठन वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में है, लेकिन यह सुनिश्चित होना चाहिए कि इसमें पसमांदा समाज के हितों की रक्षा हो और पारदर्शिता बनी रहे।

तेलंगाना और महाराष्ट्र में नए कार्यालय खोलने की योजना- संगठन ने तेलंगाना और महाराष्ट्र में नए कार्यालय खोलने की योजना पर काम शुरू करने का निर्णय लिया। संबंधित प्रदेश अध्यक्षों को जल्द से जल्द इस पर रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने पसमांदा समाज से अपील की है कि वे किसी भी झूठे और भ्रामक प्रचार से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की आपत्तियां और सुझाव संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करें। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शारिक अदीब अंसारी, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अब्बू शहीद अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. कलीम, डॉ. तारिक शाह, श्री इरफान जामिया वाला, राष्ट्रीय संयोजक श्री शमीम अंसारी, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. फैयाज अहमद फैजी, हाजी निहाल अंसारी (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्री नफीस मंसूरी, श्री मोहम्मद कमरुद्दीन (राष्ट्रीय महासचिव) सहित अन्य राज्य, जिला और तहसील स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।