AIPMM के बैनर तले डॉ. शफी आलम द्वारा शैक्षिक सामग्री का वितरण

पटना। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ बिहार के बैनर तले युवा समाजसेवी और नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष जनाब डॉ. शफी आलम के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन बिहार प्रदेश संयोजक जनाब निशात अख्तर की अध्यक्षता में जामा मस्जिद, नवीनगर, दुल्हिन बाजार, पटना में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 105 छात्रों के बीच शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, कटर, लेबर, किताबें प्रदान की गईं, वहीं 5 विशेष छात्रों को कुरआन शरीफ, जानमाज़ और छात्राओं को नक़ाब भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार प्रदेश संयोजक निशात अख्तर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ. शफी आलम, हाफिज अहमदुल्लाह साहब, सदर कलीम साहब, शौकत साहब, मास्टर फिरोज साहब सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. शफी आलम ने कहा कि “शिक्षा ही समाज की असली ताकत है, और पसमांदा समाज के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।” इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना और पसमांदा समाज के विद्यार्थियों को शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।