बिहार चुनाव में पसमांदा समाज से एकजुट होकर वोट देने की अपील

🟩 ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की ऐतिहासिक ज़ूम मीटिंग संपन्न  

नई दिल्ली। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की एक महत्वपूर्ण और विचारोत्तेजक ज़ूम मीटिंग 15 अक्टूबर 2025 की रात 9:30 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मोहम्मद परवेज़ हनीफ साहब ने की तथा संचालन मुख्य कार्यकारी निदेशक जनाब मुहम्मद यूनुस साहब ने किया।

बैठक में देशभर से संगठन के राष्ट्रीय, प्रदेश और ज़िला स्तर के पदाधिकारी एवं सैकड़ों पसमांदा एक्टिविस्ट शामिल हुए। यह बैठक संगठन के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुई, जिसमें पसमांदा समाज की राजनीतिक, सामाजिक और संगठनात्मक स्थिति पर गहन विचार-विमर्श हुआ तथा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक की शुरुआत भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर ख़िराज-ए-अकीदत से हुई। उपस्थित सदस्यों ने डॉ. कलाम साहब के आदर्श जीवन और देशभक्ति को याद करते हुए उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ की तथा शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 रहा। संगठन ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों — जेडीयू, राजद, लोजपा आदि — ने टिकट वितरण में पसमांदा मुस्लिम समाज की घोर उपेक्षा की है। इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए संगठन ने कहा कि पसमांदा समाज को अब अपनी राजनीतिक दिशा स्वयं तय करनी होगी।

महाज़ ने बिहार के पसमांदा मुस्लिम मतदाताओं से अपील की कि “जहां-जहां पसमांदा समाज के प्रत्याशी किसी भी राजनीतिक दल से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां समाज के सभी लोग एकजुट होकर उन्हें वोट दें। अपना नेता वही बनेगा जिसे हम खुद वोट देकर आगे बढ़ाएंगे।” संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करता, बल्कि समाज में राजनीतिक चेतना, शिक्षा और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी उत्तर प्रदेश, झारखंड और निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक राष्ट्रीय राजनीतिक विंग गठित किया जाएगा, जो पसमांदा समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही राज्यों में राजनीतिक प्रशिक्षण, जनजागरण और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ हनीफ साहब ने कहा कि संगठन का लक्ष्य सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि सत्ता में समान भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने घोषणा की कि आगामी दिनों में “पसमांदा जनजागरण अभियान” देशभर में चलाया जाएगा, ताकि समाज में शिक्षा, जागरूकता और एकता को मज़बूती मिले। मुख्य कार्यकारी निदेशक मुहम्मद यूनुस साहब ने सभी सदस्यों से संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने और समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहने की अपील की।