चार राज्यों से सोशल मीडिया पहुँच बढ़ाने की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा
लखनऊ । ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की सोशल मीडिया टीम की एक महत्वपूर्ण ज़ूम मीटिंग का आयोजन मीडिया प्रभारी आरिफ़ अज़ीज़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन की सोशल मीडिया पहुँच को देश के विभिन्न राज्यों में और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाना था।
बैठक में स्लाइड शो के माध्यम से यह विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया कि किस प्रकार देश के चार राज्यों से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर संगठन की रीच (Reach) को बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान डिजिटल अभियान, कंटेंट प्रबंधन, और सोशल मीडिया नेटवर्किंग पर रणनीतिक चर्चा की गई।
इस अवसर पर पसमांदा डेमोक्रेसी के संचालक एवं पसमांदा एक्टिविस्ट अब्दुल्ला मंसूर, लखनऊ कार्यालय सचिव एहतेशाम, पटना कार्यालय सचिव मो. कैफ, दिल्ली कार्यालय सचिव मोहसिन, तथा झारखंड कार्यालय सचिव शारिक अंसारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों में चल रहे कार्यों की जानकारी दी और आगामी योजनाएँ साझा कीं।
मीडिया प्रभारी आरिफ़ अज़ीज़ ने कहा कि, “आज के दौर में सोशल मीडिया संगठन की आवाज़ को जनता तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। यदि टीम समन्वय के साथ कार्य करे, तो देश के कोने-कोने में पसमांदा समाज का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचा सकता है।”
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की सोशल मीडिया गतिविधियों को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया तथा भविष्य की रणनीति तय की।

