ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने दिल्ली विस्फोट की कड़ी निंदा की, न्याय की माँग की

लखनऊ। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए हालिया विस्फोट की कड़ी निंदा करता है। इस भीषण घटना में निर्दोष नागरिकों की मृत्यु पर संगठन ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। महाज़ ने सरकार और जांच एजेंसियों से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें भारतीय न्याय प्रणाली के तहत कठोरतम सजा दी जाए, ताकि ऐसे घृणित कृत्य दोबारा न हो सकें।

संगठन ने देशवासियों से अपील की है कि इस कठिन समय में शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें, तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और जांच एजेंसियों को पूर्ण सहयोग दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक (CEO) मुहम्मद यूनुस ने कहा: “यह घटना पूरे देश के लिए गहरे दुख और चिंता का विषय है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है — इसका कोई धर्म, मज़हब या जाति नहीं होती। यह न केवल मानवता के खिलाफ अपराध है, बल्कि देश की एकता और शांति पर भी प्रहार है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस अमानवीय कृत्य के पीछे शामिल सभी तत्वों को शीघ्र चिन्हित कर कड़ी सजा दी जाए।”ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का मानना है कि देश की एकता, शांति और सौहार्द की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।