एआइपीएमएम पिछड़े मुसलमानों की आवाजः मारूफ
पसमांदा मुसलमानों की हालत दलितों से बदतरः नेहाल
आज लखनऊ स्थित आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश कार्यालय पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष फैज मोहम्मद अंसारी, नूरुल हसन वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष व हबीब-उर-रहमान महानगर उपाध्यक्ष लखनऊ द्वारा संगठन को मजबूत करने हेतु मोहम्मद सादिक जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद रियाज जिला कार्यकारिणी सदस्य, शमीमुद्दीन ब्लाक अध्यक्ष बक्शी का तालब, मोहम्मद रऊफ जिला कार्यकारिणी, जावेद अहमद जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत हुए। इस अवसर संगठन के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी नेहाल अंसारी ने अपने संबोधन में आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के विचारों से नवनियुक्त सदस्यों को अवगत कराया। मारूफ अली ने कहा कि हमारा संगठन पिछड़े मुसलमानों का संगठन है, जो मुस्लिम समाज सदियों से पिछड़ा हुआ है उसका आज तक किसी ने सुध नहीं लिया, जितनी भी राजनीतिक दल हैं उन्होंने सिर्फ हमें वोट बैंक समझा जब जिसको जितना समझ में आया उसने हमारा अपनी राजनीतिक लाभ के लिये इस्तेमाल करता आ रहा है। मगर अब ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि अब हमारे पास भी संगठन की ताकत है हमें अब कोई वोट बैंक की तरह इस्तेमाल नहीं कर पायेगा। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के संयोजक हाजी नेहाल अंसारी ने कहा आज पसमांदा मुसलमानों की हालत हिन्दू दलित से बदतर क्यों है? किसी ने आजतक पूछा? नहीं पूछा क्योंकि वह (राजनीतिक दल) जानते हैं कि हमें जब फ्री में डरा-धमका कर वोट मिल जाता है तो इन पर मेहनत क्यांे करें। उन्होंने कहा दोस्तों याद रखें कि हर समाज का कोई न कोई नेता हैं सिर्फ पसमांदा समाज को छोड़कर जिसके जिम्मेदार सिर्फ हम ही हैं हमने कभी अपना रहनुमा नहीं चुना।
फैज मोहम्मद ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिये यह अभी एक छोटी सी मुहिम है। अभी हमें लखनऊ के कोने-कोने से आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज से जोड़ना है। उन्होंने कहा आने वाले 02 फरवरी के प्राग्राम में लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा तादाद में लोग आयेंगे और जुड़ेंगे।