एसआईआर पर फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ना जरूरीः नेहाल

पसमांदा समाज को आरक्षण देने की मांग तेज’
पसमांदाओं को वर्षों तक डराकर लिया गया वोट
सआईआर सभी के लिए, डरने की जरूरत नहीं’’’
घर-घर जाकर भरवाए जा रहे एसआईआर फॉर्म’’
जौनपुर। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक हाजी नेहाल अंसारी के नेतृत्व में उनके गृह जनपद जौनपुर के प्रधान मैरेज हॉल, तमरसापुर में रविवार को पसमांदा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद् शकील उर्फ शाने आलम ने किया और संचालन जिला प्रमुख महासचिव शम्स हैदर ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी नेहाल अंसारी ने कहा कि हाल ही में हुए बिहार चुनाव में पसमांदा समाज ने अपनी राजनीतिक जागरूकता और ताकत का स्पष्ट प्रदर्शन किया, जिससे कई तथाकथित सेक्युलर दलों को जनता का रुख समझना पड़ा। उन्होंने कहा कि एसआईआर को लेकर समाज में डर और भ्रम फैलाना पूरी तरह गलत है।
हाजी नेहाल ने कहा एसआईआर एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य नए मतदाताओं को जोड़ना और दिवंगत मतदाताओं के नाम हटाना है। यह प्रक्रिया सभी नागरिकों पर लागू होती है और इससे किसी समुदाय को नुकसान होने का प्रश्न ही नहीं उठता।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अफजल अंसारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता पसमांदा समाज के घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो लोग वर्षों से वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा किए बैठे हैं, वही आज गलत जानकारी फैलाकर समाज को भ्रमित कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करने से समाज को ही लाभ होगा और किसी तरह के नुकसान की बात पूरी तरह निराधार है।
वहीं प्रदेश सचिव आरिफ सलमानी ने अपने संबोधन में कहा कि सेक्युलर पार्टियों ने लंबे समय तक पसमांदा समाज को भाजपा के नाम पर डराया और उसके वोट हासिल किए, लेकिन उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज को भी एससीध्एसटी की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए और संगठन इसी दिशा में संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि “हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। हम केवल एक ऐसा मंच तैयार करना चाहते हैं, जहाँ पसमांदा मुसलमानों की समस्याएँ संविधान के दायरे में रहकर सरकार तक पहुँचाई जा सकें।”
इस अवसर पर जिला संरक्षक मोहम्मद शमीम, जिला उपाध्यक्ष खालिद मंसूरी,जिला महासचिव कलाम अंसारी,हाजी सलाम अंसारी परवीन मिश्रा, मुमताज अहमद, मोहम्मद सिद्दीक,मोहम्मद् सुएब,नेहाल अहमद,सोनू कुरैसी राज इदरिसी, अरशाद अंसारी, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सामाजिक एकता, जागरूकता और संगठन विस्तार के संकल्प के साथ हुआ।