मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ प्रदेश प्रभारी शाहीन अंसारी ने मंत्री राजभर से की मुलाकात

लखनऊ। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश प्रभारी शाहीन अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलकर उन्हें पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं वक्फ मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने की मुबारकबाद पेश की।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी शाहीन अंसारी ने आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के कार्यों को बताया कि हमारा संगठन पिछड़े मुसलमानों के लिये लम्बे अरसे से कार्य करता आ रहा है। हम सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को पसमांदा मुसलमानों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। जैसा कि आप भी जानते हैं कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी खुले मन व खुले मंच से कई बार देश में पसमांदा मुसलमानों के हालात पर चिंता व्यक्त की है। श्री अंसारी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने पसमांदा मुस्लिम समाज को देश में एक नई पहचान देने का जो काम किया है उससे देश का पसमांदा मुसलमान प्रधानमंत्री मोदी जी का ऋणी है। शाहीन अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो नारा दिया है वह केवल एक नारा ही नहीं है बल्कि पसमांद मुस्लिम समाज के एक आम परिवार के व्यक्ति दानिश आजाद अंसारी को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बनाकर मोदी के गारंटी के रूप में उस नारे को पूरा करने का काम किया है।