पसमांदा व अन्य समुदायों को एसआइआर फार्म भरने में मिल रही मदद
सुल्तानपुर। जैसा कि आप सभी जानते हैं, उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में एसआइआर (SIR) फार्म को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जनता के बीच वितरित किया जा रहा है। कई स्थानों पर यह फार्म लोगों को मिल चुका है, जबकि कई क्षेत्रों में वितरण की प्रक्रिया जारी है।
एसआइआर फार्म भरने में आम लोगों, विशेषकर पसमांदा मुसलमानों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सभी प्रदेश इकाइयों को सहयोग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में संगठन के प्रदेश प्रभारी श्री अफजल अंसारी जी ने अपने गृह जनपद सुल्तानपुर में विशेष पहल करते हुए पसमांदा मुसलमानों सहित अन्य समुदायों के लोगों को भी एसआइआर फार्म भरने में मदद प्रदान की।
उनके नेतृत्व में चलाए जा रहे इस सहयोग अभियान से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है और सही तरीके से फार्म भरवाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति वोटर सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।

