मिहिंपुरवा में AIPMM द्वारा एसआइआर फार्म मुहिम तेज़

गाँव-गाँव जाकर शकील लेड़ी कर रहे एसआइआर फार्म में सहयोग
मिहिंपुरवा में ग्रामीणों को एसआइआर फार्म भरने में बड़ी मदद
पसमांदा महाज की पहल से गाँवों में जागरूकता बढ़ी

बहराइच। ग्राम मिहिंपुरवा में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ (AIPMM) द्वारा ग्रामीणों के लिए एसआईआर फार्म भरवाने की एक महत्वपूर्ण मुहिम चलाई जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामवासियों को मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

ब्लॉक संरक्षक शकील लेड़ी के नेतृत्व में महाज़ की टीम बहराइच के विभिन्न गांवों में पहुँचकर लोगों के एसआईआर फार्म भरवा रही है। उनके इस प्रयास से ग्रामीणों में खुशी और भरोसे का माहौल है। गांववालों ने कहा कि महाज़ का यह कदम उनके लिए बड़ी राहत है, क्योंकि कोई संगठन इस तरह गांव-गांव जाकर उनकी सहायता कर रहा है।

अभियान के दौरान स्थानीय प्रशासन के बीएलओ, महाज़ के सक्रिय साथी अजमल अंसारी, शकील अहमद सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर फार्म भरने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया और ग्रामीणों को चरणबद्ध तरीके से आवश्यक मार्गदर्शन दिया।

शकील लेड़ी ने कहा कि ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ का मुख्य उद्देश्य पसमांदा समाज को सरकारी योजनाओं, आवश्यक दस्तावेजों और कल्याणकारी प्रक्रियाओं से जोड़ना है, ताकि पिछड़े वर्गों को उनका हक आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी बहराइच के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।