मौलाना अरशद मदनी द्वारा बुलाई गई रैली को पसमांदा मुसलमानों ने नकारा: बक्खो

सरकार वक्फ बोर्ड में पसमांदा मुसलमानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करें : परवेज आलम अंसारी

पटना। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक फुलवारी शरीफ मिलकी मोहल्ला स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. नसीम अनवर ने की तथा संचालन मोहम्मद शब्बीर अंसारी ने की।
सभा को संबोधित करते हुए बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली प्रभारी रियाजुद्दीन बक्खो ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी द्वारा बुलाई गई रैली को पसमांदा मुसलमानों ने नकार दिया। करोड़ों रूपये खर्च करने और वक्फ एक्ट को धार्मिक मुद्दा बनाने के बाद भी रैली में भीड़ इकट्ठा न हो सकी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महाज स्वागत करता है कि इस रैली में न आकर आपने पसमांदा मुसलमानों का साथ दिया है तथा उप चुनाव में आपके नेतृत्व में चारों सीटों को जीतने पर बधाई एवं स्वागत करता है।
सभा को संबोधित करते हुए मो. परवेज आलम अंसारी ने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड में पसमांदा मुसलमानों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करें ताकि उसकी आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में सुधार हो सके। वक्फ बोर्ड में आजादी के बाद से अभी तक अशराफ मुसलमानों का कब्जा रहा है। जबकि वक्फ बोर्ड का सिर्फ और सिर्फ पसमांदा, गरीब, मजलूम और बेवाओं का हक बनता है।
सीवान से आये शमसुल हक अंसारी ने कहा कि महाज 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी दिसम्बर माह से जन जागरण अभियान चलाकर पसमांदा मुसलमानों को अपने वोट के अधिकार को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगा ताकि सामन्तीवादी मुसलमानों और अशराफ मुसलमानों के बहकावे में न आयें। सभा को संबोधित करने वालों में शमीम अख्तर, इकबाल कादरी, मोहम्मद रजा, मुजफ्फर हुसैन इत्यादी लोग थे।