सुल्तानपुर। मदरसा जामिया इस्लामिया, बोलिंग स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 259 एवं 262 में कार्यरत BLO यास्मीन अंसारी और BLO नफीस फातिमा ने अपने क्षेत्र में नवंबर माह में ही SIR फॉर्म अभियान का 100% लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा कर एक मिसाल पेश की है। दोनों बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया, उनकी समस्याओं का समाधान किया और अभियान को पूरी दक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पूरा किया।
ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने भी दोनों बीएलओ के सक्रिय सहयोग और तत्परता की सराहना की, क्योंकि समय सीमा से पहले SIR प्रक्रिया का पूरा होना क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सम्मान समारोह
SIR अभियान की इस सफलता को देखते हुए आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के प्रदेश प्रभारी श्री अफ़ज़ल अंसारी के आवास पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पहुँचकर भाजपा नगर अध्यक्ष श्रीमती रीना जयसवाल ने बीएलओ नफीस फातिमा और यास्मीन अंसारी को शॉल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया।
सम्मानित करते हुए श्रीमती रीना जयसवाल ने कहा कि “दोनों बीएलओ ने बेहद जिम्मेदारी और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र को 100% SIR पूर्णता की श्रेणी में लाया है, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश प्रभारी श्री अफ़ज़ल अंसारी ने कहा— “राष्ट्र के हित और सम्मान में जब भी देश को जरूरत पड़ी है, पसमांदा समाज हमेशा सबसे आगे खड़ा रहा है। कानून व्यवस्था, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और जनता की सहायता में पसमांदा समुदाय का योगदान इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।” उन्होंने दोनों बीएलओ को आगे भी इसी प्रकार समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी।
अभियान की विशेषताएँ
-
दोनों बीएलओ ने नवंबर माह में ही 100% SIR फॉर्म जमा कराए
-
मतदाताओं की सूची से संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान
-
ग्रामीणों में SIR अभियान को लेकर जागरूकता फैलाई
-
समय से पहले लक्ष्य प्राप्त कर जिले में उदाहरण प्रस्तुत किया
बीएलओ के सम्मान से स्थानीय निवासियों में हर्ष का माहौल है। लोगों का कहना है कि समय से पहले उनका कार्य पूरा हो जाने से चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित होगी।

