वक़्फ़ रजिस्ट्रेशन बढ़ा, AIPMM ने जताया आभार

महाज़ ने मोदी–रिजिजू को कहा शुक्रिया
अदनान कमर की पहल से मिली बड़ी राहत
महाज़ का ऐलान—अब चलेगा वक़्फ़ जागरूकता अभियान
 तकनीकी बाधाओं को देखते हुए मिली समय सीमा वृद्धि

लखनऊ।

UMMEED पोर्टल पर वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन माह बढ़ाए जाने पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाज़ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मारूफ अली अंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष आवेश अंसारी ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी को बुके भेंट कर उनका धन्यवाद किया।

महाज़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन रिजिजू का भी हार्दिक आभार प्रकट किया और कहा कि इस निर्णय से मुस्लिम समाज, विशेष रूप से पसमांदा मुस्लिम समुदाय को बड़ी राहत मिली है। संगठन के अनुसार वक़्फ़ संपत्तियों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड कराने के दौरान सबसे बड़ी समस्या वक़्फ़ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता की कमी रही है। कई स्थानों पर कर्मचारी आधुनिक कंप्यूटर प्रणाली का सुचारु उपयोग नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण कार्य बाधित था।

प्रदेश अध्यक्ष अदनान कमर द्वारा हैदराबाद वक़्फ़ कार्यालय के दौरे के दौरान उठाए गए इन मुद्दों को काफी सराहना मिली थी और इसकी व्यापक चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुई। महाज़ ने कहा कि अदनान कमर सहित कई संगठनों की सक्रिय भागीदारी और सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप ही समय सीमा बढ़ाने का यह निर्णय संभव हुआ।

संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रक्रिया की सफलता तभी संभव है जब समुदाय के लोग स्वयं जागरूक हों। जैसे SIR प्रक्रिया के दौरान महाज़ ने फॉर्म भरवाने और जरूरी दस्तावेज जुटाने में लोगों की सक्रिय सहायता की थी, उसी प्रकार अब वक़्फ़ संपत्तियों को UMMEED पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत- लोगों को वक़्फ़ से जुड़े अधिकारों, नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाएगी, पंजीकरण की विधि समझाई जाएगी और जिन क्षेत्रों में तकनीकी बाधाएँ हैं, वहाँ तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
महाज़ ने संकल्प जताया कि वक़्फ़ संपत्तियों की सुरक्षा, पारदर्शिता और सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज के वास्तविक लाभार्थियों तक वक़्फ़ की सुविधाएँ पहुँच सकें और वक़्फ़ व्यवस्था ईमानदारी एवं दक्षता के साथ कार्य कर सके।